Jun 24, 2023

लव ट्रायएंगल दिखाकर टीआरपी लूट रहे हैं ये टीवी सीरियल

टाइम्स नाउ नवभारत

परिणीति

कलर्स टीवी के सीरियल परिणीति में भी मेकर्स लव ट्रायएंगल दिखाकर टीआरपी पाना चाह रहे हैं।

Credit: Instagram

अनुपमा

सीरियल अनुपमा में भी माया,अनुज और अनुपमा के बीच लव ट्रायएंगल को लेकर कहानी को बढ़ाया जा रहा है।

Credit: Instagram

उडारियां

सीरियल उडारियां में भी बाकि सभी शोज की तरह मेकर्स लव ट्रायएंगल दिखाकर टीआरपी पाना चाहते हैं।

Credit: Instagram

इमली

सीरियल इमली में भी लव ट्रायएंगल दिखाया जा रहा है, जिस देख दर्शकों का सिर दर्द करता है।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

हाल ही में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की नई कहानी का प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में भी लव ट्रायएंगल दिखाया गया है।

Credit: Instagram

कुमकुम भाग्य

जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में भी इस समय लव ट्रायएंगल कहानी को चलाया जा रह है।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में' इस समय कहानी अभिनव,अक्षरा और अभिमन्यु के लव ट्रायएंगल के इर्द गिर्द घूम रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी टॉप हैं बच्चन परिवार, बहु भी पढ़ाई में फर्स्ट क्लास

ऐसी और स्टोरीज देखें