Jun 28, 2023
सई की तरह सवि के साथ भी चव्हाण खानदान बुरा बर्ताव करेगा।
Credit: Instagram
काकू सवि को उसके आई-बाबा की मौत का जिम्मेदार ठहराएंगी।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की सवि की शादी ईशान से जबरन करा देंगे।
खबर है की सीरियल में जिस लड़के की सवि से शादी कराएगी वो भाग जाएगा। सवि की शादी दूल्हे का भाई ईशान से शादी करा दी जाएगी।
सीरियल में सवि, ईशान और शरवरी के बीच लव ट्राईएंगेल दिखाया जाएगा।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की सवि अपने पिता विराट की तरह पुलिस अफसर।
सीरियल में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह लीड रोल में नजर आएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स