Sep 18, 2023
सवि ईशा को उनके पुराने घर में ढूंढती है, जहां उसकी हालत देख सभी चौंक जाते हैं।
ईशा को ईशान की बातों का सदमा लगेगा, लेकिन ईशान उसको आई कहने से मना कर देगा।
ईशा के चलते शांतनु ईशान और भोसले परिवार को छोड़ देगा।
ईशान सवि को करैक्टर लेस बुलाएगा और कॉलेज हॉस्टल से बाहर फेंक देगा।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की सवि को एक लड़के ने किडनैप कर लिया होता है, जिसकी खबर ईशान को लग जाती है।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की ईशान गुंडों से सवि की जान बचाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स