Khushboo Dogra
Aug 11, 2023
सवि रात को बुरा सपना देखेगी की कैसे उसे आयुष किस करने की कोशिश कर रहा होता है।
Credit: Instagram
सवि को परेशान करने के लिए हरिणी की सांस गांव चली जाती है और हरिणी को दिल्ली भेज देती है।
Credit: Instagram
दूर्वा और अवनि की बात उनकी मां और चाची सुन लेती है, लेकिन पूछने पर वो अपनी मां की बेज्जती करती है।
Credit: Instagram
अक्का साहेब दूर्वा को बचाने के लिए सभी स्टूडेंट्स को ट्रिप पर भेज देती है, ताकि बात टल जाए।
Credit: Instagram
जैसे सवि को पता चलता है की सभी बच्चे ट्रिप पर चले जाते हैं, जिससे सच सामने नहीं आ पाएगा वो धरने पर बैठ जाती है।
Credit: Instagram
ईशान सवि को ऐसा करने से मना करता है, लेकिन वो ईशान पर ही इल्जाम लगाने लगती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स