By: Khushboo Dogra

GHKKPM SPOILER: सवि का होगा एक्सीडेंट, होश में आते ही पहुंचेगी भोसले निवास

Aug 12, 2023

दूर्वा-आयुष का सच सामने

ईशान के सामने दूर्वा और आयुष का सच सामने आ जाता है, जिसे वो आग बबूला हो जाता है।

Credit: Instagram

आयुष बोलेगा झूठ

आयुष झूठ बोलेगा की उसने सवि के साथ जबरदस्ती नहीं की थी, जिसे ईशान भी मान लेगा।

Credit: Instagram

ईशान के फैसले से ना खुश होगी सवि

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि ईशान सभी को सजा देगा कि सबकसे एग्जाम से 10 मार्क्स काट लिए जाएंगे। इसे सुन सवि को गुस्सा आ जाता है।

Credit: Instagram

ईशान को खरी खोटी सुनाएगी सवि

ईशान के फैसले पर सवि ईशान पर बहुत भड़केगी और हेकड़ी निकाल देगी।

Credit: Instagram

रोड पर भटकेगी

हरिणी की सास घर में ताला लगाकर गांव चली जाएगी जिसके कारण सवी रोड पर भटकेगी।

Credit: Instagram

सवी का होगा एक्सीडेंट

भोसले परिवार की बहु गलती से सवि को कार से टक्कर मार देती है, ऐसे में दोनों उसे भोसले निवास ले आती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama 7 Twist: समर-डिंपी को पाई-पाई का मोहताज करेगी अनुपमा, अनुज होगा रोमांटिक

ऐसी और स्टोरीज देखें