Aug 12, 2023
ईशान के सामने दूर्वा और आयुष का सच सामने आ जाता है, जिसे वो आग बबूला हो जाता है।
आयुष झूठ बोलेगा की उसने सवि के साथ जबरदस्ती नहीं की थी, जिसे ईशान भी मान लेगा।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि ईशान सभी को सजा देगा कि सबकसे एग्जाम से 10 मार्क्स काट लिए जाएंगे। इसे सुन सवि को गुस्सा आ जाता है।
ईशान के फैसले पर सवि ईशान पर बहुत भड़केगी और हेकड़ी निकाल देगी।
हरिणी की सास घर में ताला लगाकर गांव चली जाएगी जिसके कारण सवी रोड पर भटकेगी।
भोसले परिवार की बहु गलती से सवि को कार से टक्कर मार देती है, ऐसे में दोनों उसे भोसले निवास ले आती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स