GHKKPM Spoiler: ईशान के जख्मों को कुरेदेगी रीवा, सुरेखा की हेकड़ी निकालेगी ईशा

Sep 12, 2023

By: Khushboo Dogra

ईशा को दुखी करेगी सुरेखा

सुरेखा ईशा को तंज कस्ते हुए कहेगी की कैसे वो अकेली और घर छोड़कर रह रही है।

Credit: Instagram

ईशा निकालेगी अक्का साहेब की हेकड़ी

ईशा अक्का साहेब पर ईशान को छीनने का आरोप लगाकर मुंह बंद करा देगी।

Credit: Instagram

रीवा करेगी ईशान को फोन

ईशान के बर्थडे पर रीवा उसको फोन करेगी और बधाई देगी, ऐसे में वो काफी इमोशनल जाएगी।

Credit: Instagram

ईशा होगी इमोशनल

ईशा ईशान के जन्मदिन पर काफी रोएगी और उसके लिए खत लिखेगी।

Credit: Instagram

सवि खिलाएगी ईशान को प्रशाद

सवि कॉलेज पहुंचकर ईशान को ईशा के हाथ से बना प्रशाद खिला देगी।

Credit: Instagram

ईशान की बर्थडे पार्टी में आएगी ईशा

सवि ईशा को वॉक के बहाने ईशान की बर्थडे पार्टी में ले आएगी, जिसे देख सभी चौंक जाएगी।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​7 कारणों से सिर में दर्द बन रहा है YRKKH, दर्शकों ने रखी बंद करने की डिमांड​

ऐसी और स्टोरीज देखें