Sep 12, 2023
By: Khushboo Dograसुरेखा ईशा को तंज कस्ते हुए कहेगी की कैसे वो अकेली और घर छोड़कर रह रही है।
ईशा अक्का साहेब पर ईशान को छीनने का आरोप लगाकर मुंह बंद करा देगी।
ईशान के बर्थडे पर रीवा उसको फोन करेगी और बधाई देगी, ऐसे में वो काफी इमोशनल जाएगी।
ईशा ईशान के जन्मदिन पर काफी रोएगी और उसके लिए खत लिखेगी।
सवि कॉलेज पहुंचकर ईशान को ईशा के हाथ से बना प्रशाद खिला देगी।
सवि ईशा को वॉक के बहाने ईशान की बर्थडे पार्टी में ले आएगी, जिसे देख सभी चौंक जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स