Aug 17, 2023

BY: Khushboo Dogra

GHKKPM SPOILER: ईशान के सामने हुआ आयुष का पर्दाफाश, क्या सवि को मिलेगा न्याय

सवि करेगी नुक्कड़ नाटक

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि सवि अपने साथ हुई रैगिंग और जबरदस्ती को नुक्कड़ नाटक के जरिए बताएगी।

Credit: Instagram

ईशान पर भड़केगी मीडिया

मीडिया ईशान पर भड़कते हुए कहेगी कि सवि को अब तक क्यों नहीं मिला है।

Credit: Instagram

सवि का साथ देगी मीडिया

मीडिया सवि एक साथ देकर भोसले इंस्टिट्यूट को बेज्जत करेगी, जिसे देख ईशान भड़क जाएगा।

Credit: Instagram

ईशान करेगा वादा

ईशान सभी मीडिया वालों एक सामने सवि से वादा करेगा कि वो सच सामने लाएगा।

Credit: Instagram

आयुष को बचाएगा यशवंत

यशवंत मीडिया वालों के सामने सवि को बेज्जत कर आयुष का बचाव करेगा।

Credit: Instagram

अन्वी बताएगी ईशान को सच

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अन्वी ईशान को बताएगी की आयुष ने सच में सवि के साथ बतमीजी की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पत्नियों पर हुकुम चलाते हैं ये बॉलीवुड एक्टर, लिपस्टिक लगाने पर भी लगाई पाबंदी

ऐसी और स्टोरीज देखें