GHKKPM SPOILER: मौत के आगोश में समाएगी ईशा, ईशान-सवि का दिल होगा तार-तार

Sep 6, 2023

Khushboo Dogra

ईशान नहीं बुलाएगा मां

सीरियल में दिखाया जाएगा की डॉक्टर्स ईशान को हॉस्पिटल बुलाएंगे क्यूंकि ईशा की हालत नाजुक होगी। लेकिन ईशान ईशा को मां नहीं बोलेगा।

Credit: Instagram

ईशा की जाएगी जान

ईशा की हालत नाजुक हो जाएगी और उसकी मृत्यु हो जाएगी।

Credit: Instagram

ईशान देगा ईशा को जीवन दान

ईशा को मृत देख ईशान रोने लगेगा और जैसे ही वो अपनी मां को हाथ लगाएगा ईशा के अंदर जान आ जाएगी।

Credit: Instagram

सवि करेगी फैसला

सवि ये चमत्कार देख फैसला करती है की वो ईशान और ईशा को एक कर के रहेगी।

Credit: Instagram

ईशा को लगा हमलावर का पता

ईशा को पता चलता है की ये हमला समृद्ध के पिता मंदार ने कराया है।

Credit: Instagram

ईशा नहीं लेगी सवि का नाम

ईशा पुलिस को बताएगी ये सब मंदार ने कराया है, क्यूंकि उसने उसके बेटे की शादी नहीं होने दी। लेकिन इसी दौरान ईशा सवि का नाम नहीं लेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Janmashtami 2023: कृष्णा का किरदार निभाकर खुद को भगवान समझ बैठे थे ये एक्टर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें