Mar 27, 2024

GHKKPM Twist: अन्वी ने चीख-चीखकर बताई यौन उत्पीड़न की सच्चाई, मामा ने बिगाड़ा खेल

Khushboo Dogra

अन्वी बताएगी सभी को सच

अन्वी सभी को बताएगी की कैसे बचपन में मामा उसके साथ गंदी हरकत करते थे।

Credit: instagram

भोसले परिवार झूमेगा नशे में

अन्वी की बात सुन सभी हसने लगते हैं तब पता चलता है की वह सब नशे में हैं।

Credit: instagram

मुकुल मामा ने चली चाल

अन्वी के सच पर कोई यकीन ना कर सके इसलिए मुकुल भोसले परिवार की ठंडाई में भांग मिला देता है।

Credit: instagram

अस्मिता को पता था सच

अन्वी सभी को ये भी बताती है की उसने मामा का सच अस्मिता को बताया था लेकिन उसने उसे चुप रहने को कहा।

Credit: instagram

सवी देगी अन्वी का साथ

अन्वी की बहादुरी देख सवी उसका साथ देगी, लेकीब वह भी भांग के नशे में होगी।

Credit: instagram

ईशान देगा अन्वी-सवी का साथ

आगे दिखाया जाएगा की ईशान के मन में सवी के लिए प्यार पनपने लगेगा साथ ही वह बहन अन्वी का साथ देगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नशे के चक्कर में बर्बादी का मुंह देख चुके हैं ये सितारे, एक को तो गंवानी पड़ी जान

ऐसी और स्टोरीज देखें