GHKKPM 7 MEGA Twists: ईशान से प्यार का इजहार करेगी सवी, रीवा के कलेजे पर लोटेंगे सांप

Apr 18, 2024

Khushboo Dogra

ईशान बनेगा राम

इस राम नवमी के एपिसोड में ईशान राम और सवी सीता बन नाटक पेश करेंगे।

Credit: Instagram

सवी करेगी प्यार का इजहार

सवी ईशान से इस नाटक के बहाने अपने प्यार का इजहार करेगी और ईशान को अपना राम मानेगी।

Credit: Instagram

सवी जानेगी चिन्मय का सच

सवी पता लगाएगी की चिन्मय जो अपने सर्वेन्ट के साथ-साथ अपनी पत्नी का साथ देता है वह इतना बुरा आदमी कैसे बन सकता है।

Credit: Instagram

रीवा बनेगी विलेन

सवी को दूर करने के लिए रीवा ईशान के करीब आने की कोशिश करेगी और षड्यंत्र रचेगी।

Credit: Instagram

शिखा बताएगी सच

शिखा बताएगी की चिन्मय उसका खूब साथ देता है लेकिन राव साहेब की वजह से उसका ऐसा स्वभाव है।

Credit: Instagram

चिन्मय के किरदार ने जीता दिल

सभी को चिन्मय का किरदार सीरियल गुम है किसइ के प्यार में काफी अच्छा लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TV छोड़ पंजाबी इंडस्ट्री की शहजादियां बनीं ये हसीनाएं, करोड़ों दिलों पर करती हैं राज

ऐसी और स्टोरीज देखें