Jun 17, 2024

GHKKPM 17 June Spoiler: ईशान को गोलियों से छल्ली करेगा भंवर, सवि की बाहों में तोड़ेगा दम

Khushboo Dogra

यशवंत को नचनिया बनाएगा भंवर

शादी में एंटेरटेन्मेंट के लिए भंवर सिंह बंदूक की नोक पर यशवंत को डांस करने के लिए कहेगा भरी महफ़िल में।

Credit: Instagram

भंवर चलाएगा गोली

सवि को ईशान से दूर रखने के लौए भंवर पाटिल गोली चला देगा जिससे भगड़ग मच जाएगी।

Credit: Instagram

ईशान करेगा प्यार का इजहार

मरने से पहले ईशान सवि से अपने प्यार का इजहार करेगा और भवर से शादी करने के लिए मना करेगा।

Credit: Instagram

​ईशान चढ़ेगा मौत के घाट

भंवर पाटिल ईशान को गोलियों से छल्ली कर देगा जिसे देख सवि जीते जी मर जाती है।

Credit: Instagram

​रीवा की भी होगी मौत

ऐसा कहा जा रहा है की भवर पाटिल रीवा को भी ईशान के साथ मौत के घाट उतार देता है।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में आएगा लीप

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में 10 साल का लीप आएगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सनी देओल की बॉर्डर के ये डायलॉग भर देंगे जोश, सुनकर खौल उठेगा खून​

ऐसी और स्टोरीज देखें