Jun 17, 2024
शादी में एंटेरटेन्मेंट के लिए भंवर सिंह बंदूक की नोक पर यशवंत को डांस करने के लिए कहेगा भरी महफ़िल में।
Credit: Instagram
सवि को ईशान से दूर रखने के लौए भंवर पाटिल गोली चला देगा जिससे भगड़ग मच जाएगी।
मरने से पहले ईशान सवि से अपने प्यार का इजहार करेगा और भवर से शादी करने के लिए मना करेगा।
भंवर पाटिल ईशान को गोलियों से छल्ली कर देगा जिसे देख सवि जीते जी मर जाती है।
ऐसा कहा जा रहा है की भवर पाटिल रीवा को भी ईशान के साथ मौत के घाट उतार देता है।
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में 10 साल का लीप आएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स