GHKKPM की नई हीरोईन के आगे फेल हैं सवि और रीवा, खूबसूरती देख दिल हो जाएगा बेकाबू
ashna malik
GHKKPM में कदम रखेंगी कावेरी
टीवी एक्ट्रेस कावेरी प्रियम 'गुम है किसी के प्यार में' में बतौर पैरेलल लीड एंट्री करेंगी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एक्ट्रेस का क्या किरदार रहेगा।
Credit: instagram
बेहद ग्लैमरस हैं कावेरी
'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखने जा रहीं कावेरी प्रियम बेहद ग्लैमरस और बेबाक हैं। एक्टिंग से तो वो सबका दिल जीतती ही हैं, साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती हैं।
Credit: instagram
अदाएं देख कोई भी हो जाए दीवाना
कावेरी प्रियम ने सोशल मीडिया पर कई ग्लैमरस फोटोशूट साझा किये हैं, जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक हैं।
Credit: instagram
'ये रिश्ते हैं प्यार के' से बटोरी वाहवाही
कावेरी प्रियम ने राजन शाही के 'ये रिश्ते हैं प्यार के' से खूब वाहवाही बटोरी थी। वह शो में बतौर कुहू नजर आई थीं, जिसमें उनका अंदाज बेहद चुलबुला था।
Credit: instagram
इन टीवी शोज में भी आ चुकी हैं नजर
कावेरी प्रियम और भी कई टीवी शो में हाथ आजमा चुकी हैं, जिसमें 'शक्ति', 'जिद्दी दिल माने ना' और 'दिल दीया गल्लां' शामिल है।
Credit: instagram
सोशल मीडिया पर है अच्छी फैन फॉलोइंग
कावेरी प्रियम की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 6 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
Credit: instagram
कावेरी के फैंस हुए एक्साइटेड
'गुम है किसी के प्यार में' में कावेरी प्रियम की एंट्री की बात से उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। फैंस उन्हें नए रोल में देखने के लिए बेहद बेताब हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Mirzapur के इन डायलॉग ने मचाया था भौकाल, गुड्डू भैया पर बने सबसे ज्यादा मीम्स