GHKKPM में ये 7 गलती ना दोहराएं मेकर्स, वरना लीप के बाद भी पड़ेंगे TRP के लाले
ashna malik
लव ट्रायएंगल नहीं चाहते दर्शक
'गुम है किसी के प्यार में' में लोग लव ट्रायएंगल नहीं देखना चाहते हैं। क्योंकि अब टीवी पर सभी सीरियल में लव ट्रायएंगल दिखाया जा रहा है, जिससे वे परेशान हो गए हैं।
Credit: instagram
कॉपी कंटेंट नहीं चाहते दर्शक
'गुम है किसी के प्यार में' में पिछले सीजन या किसी और शो की कॉपी दर्शक नहीं देखना चाहते। अगर टीआरपी चाहिए तो मेकर्स को युनीक लव स्टोरी लाने की जरूरत है।
Credit: instagram
सास-बहू के ड्रामे नहीं चाहते दर्शक
'गुम है किसी के प्यार में' में दर्शक बेवजह के सास-बहू के ड्रामे भी नहीं चाहते। क्योंकि पिछले दोनों सीजन में दर्शकों को यही देखने को मिला, जिससे उनका माथा खराब हो गया।
Credit: instagram
रोमांस से भरपूर हो प्रेम कहानी
'गुम है किसी के प्यार में' में दूसरे सीजन में दर्शकों को कपल का रोमांस देखने को ही नहीं मिला। ऐसे में अगर टीआरपी बटोरनी है तो उन्हें कपल का रोमांस दिखाना पड़ेगा।
Credit: instagram
बार-बार न लाएं लीप
'गुम है किसी के प्यार में' में जरा-जरा सी बात पर लीप न आए। क्योंकि मेकर्स अक्सर लीप पर सितारों को अलग कर देते हैं, जिससे पूरी कहानी ही बदल जाती है।
Credit: instagram
बार-बार कपल को न करें अलग
'गुम है किसी के प्यार में' के दोनों ही सीजन में कपल को सुकून के पल मिले ही नहीं। ऐसे में मेकर्स सीजन तीन में बार-बार कपल के बीच गलतफहमियां न लाएं, जिससे दर्शकों के दिमाग का दही हो।
Credit: instagram
रिश्तों की न उड़ाएं धज्जियां
'गुम है किसी के प्यार में' में जहां देवर ने भाभी से शादी करा ली थी तो वहीं सीजन 2 में सवि और ईशान के शादीशुदा होने के बाद भी रीवा ईशान पर हक जताती थी। इस चीज ने रिश्तों को तार-तार कर दिया था। लेकिन दर्शक ये नहीं देखना चाहते।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दीपिका पादुकोण की हमशक्ल है साउथ की ये एक्ट्रेस, तस्वीरें देख आपका भी हिल जाएगा माथा