Sep 20, 2023
यशवंत कसम खाएगा की वो ईशा और शांतनु को एक नहीं होने देगा और अलग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगा।
शांतनु ईशा के लिए भोसले परिवार छोड़ कर चला जाएगा, ऐसे में देख ईशान का दिल टूट जाएगा।
किरण हरिणी पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा लेकिन सवि उसे रोक देगी।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की हरिणी का पति किरण सवि के साथ जबरदस्ती करने लगेगा।
ईशान खाने की टेबल पर बस सवि और ईशा के बारे में सोचता दिखेगा।
ईशान सवी के किरदार पर उंगली उठाएगा और उसे देर रात हॉस्टल से बाहर निकाल देगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स