Aug 16, 2024

GHKKPM पर इन 7 बातों के कारण चलेगी चैनल की कैंची, TRP में भी बुरी तरह बैठा भट्टा

ashna malik

TRP में टॉप 5 से बाहर हुआ शो

'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी 2.2 आई, लेकिन इस रेटिंग के बाद भी शो छठे नंबर पर दिखाई दिया। जबकि कभी ये शो टॉप 2 में होता था।

Credit: instagram

कॉपी-पेस्ट है कहानी

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी पूरी तरह से 'ये है मोहब्बतें' से ली गई है, जिसे एक वक्त पर खूब पसंद किया गया था।

Credit: instagram

दर्शकों की नहीं बढ़ रही दिलचस्पी

'गुम है किसी के प्यार में' की कॉपी-पेस्ट कहानी को देखकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि शो में इन दिनों के एपिसोड अच्छे आ रहे हैं, लेकिन एक्साइटमेंट लोगों में नहीं है।

Credit: instagram

बाकी शोज से मिल रही है मात

'गुम है किसी के प्यार में' को 'झनक', 'उड़ने की आशा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से तो मात मिल ही रही थी। लेकिन अब 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' ने भी 'गुम है किसी के प्यार में' को ठेंगा दिखा दिया है।

Credit: instagram

सवि-ईशान की जोड़ी को याद कर रहे हैं फैंस

सवि और ईशान की जोड़ी को दर्शक आज भी मिस कर रहे हैं। भले ही सवि और रजत की केमिस्ट्री अच्छी है। लेकिन सवि और ईशान की बात ही अलग थी।

Credit: instagram

GHKKPM में है नएपन की कमी

'गुम है किसी के प्यार में' में नएपन की कमी महसूस हो रही है। मेकर्स नई तरह की कहानी लाकर ही शो की किस्मत पलट सकते हैं।

Credit: instagram

भाविका की एक्टिंग कर रही है निराश

भाविका शर्मा की एक्टिंग भी लोगों को इन दिनों समझ नहीं आ रही। खासकर मां वाले ट्रैक से लोग खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Romantic Series: वीकेंड पर पार्टनर संग देखें ये 7 सीरीज, रूमानी हो जाएगा का माहौल

ऐसी और स्टोरीज देखें