Aug 6, 2024
सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में सवि और रजत की शादी होने वाली है सई के चलते।
Credit: Instagram
जल्द ही कहानी में आशाका का विलेन अवतार कहानी में मसाला डालेगा।
अब जल्द ही सवि रजत से शादी कर सई की नई माँ बनेगी ऐसे में दोनों की बान्डिंग दर्शकों के दिलों को छू सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही अर्श आशका को धोखा देने वाला है, ऐसे में एक बार फिर रजत के पास जाएगी।
कहानी आगे बढ़ते हुए अब सवि और रजत का खट्टा मिठा रोमांस दिखाने के लिए तैयार है।
टीआरपी में अभी गुम है किसी के प्यार में की हालत कुछ अच्छी नहीं चल रही है। सीरियल इस बार लिस्ट में पांचवें नंबर पर था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स