GHKKP 7 Major Twist: रीवा के कलेजे पर छूरी चलाएगी सवि, फिर हरे होंगे ईशान के पुराने जख्म
ashna malik
भोसले इंस्टीट्यूट में लौटेगी रीवा
रीवा भारत आने के तुरंत बाद ईशान से मिलने के लिए भोसले इंस्टीट्यूट में पहुंच जाएगी।
Credit: instagram
रीवा और सवि की होगी टक्कर
रीवा की टक्कर सवि से होगी। सवि उससे माफी मांगेगी और पूछेगी कि अगर उसे किसी से मिलना है तो वह उसे साथ ले जा सकती है। इसपर रीवा जवाब देगी कि नहीं उन्हें बुरा लगेगा। ऐसे में सवि समझ जाएगी कि वह कोई और नहीं ईशान है।
Credit: instagram
रीवा को ईशान के बारे में बताएगी सवि
सवि रीवा के सामने ईशान को 'चिड़किया' कहेगी, जिससे रीवा हैरान होगी। इसके साथ ही सवि बताएगी कि ईशान काफी बदल चुका है और अब पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा।
Credit: instagram
सवि से होगी रीवा को जलन
सवि बताएगी कि ईशान ने उसके लिए बर्थडे पार्टी भी रखी थी। इस बात से रीवा को जलन होगी, लेकिन वह कुछ कह नहीं पाएगी।
Credit: instagram
रीवा और ईशान को मिलाएगी सवि
सवि खुद रीवा को ईशान के पास लेकर जाएगी। हालांकि वह इस बात से अंजान रहेगी कि दोनों का पहले कभी कोई रिश्ता भी था।
Credit: instagram
हरे होंगे ईशान के पुराने जख्म
रीवा को अपनी नजरों के सामने देखकर ईशान के चेहरे से हवाइयां उड़ जाएंगी। वह हैरान रह जाएगा और कुछ कहने लायक नहीं रहेगा।
Credit: instagram
रीवा के मन में कहीं न कहीं सवि के लिए खटास पैदा हो जाएगी। ऐसे में वह उसे ईशान से दूर करने की कोशिश करेगी।