Nov 23, 2023

GHKKP 7 Major Twist: रीवा के कलेजे पर छूरी चलाएगी सवि, फिर हरे होंगे ईशान के पुराने जख्म

ashna malik

भोसले इंस्टीट्यूट में लौटेगी रीवा

रीवा भारत आने के तुरंत बाद ईशान से मिलने के लिए भोसले इंस्टीट्यूट में पहुंच जाएगी।

Credit: instagram

रीवा और सवि की होगी टक्कर

रीवा की टक्कर सवि से होगी। सवि उससे माफी मांगेगी और पूछेगी कि अगर उसे किसी से मिलना है तो वह उसे साथ ले जा सकती है। इसपर रीवा जवाब देगी कि नहीं उन्हें बुरा लगेगा। ऐसे में सवि समझ जाएगी कि वह कोई और नहीं ईशान है।​

Credit: instagram

रीवा को ईशान के बारे में बताएगी सवि

सवि रीवा के सामने ईशान को 'चिड़किया' कहेगी, जिससे रीवा हैरान होगी। इसके साथ ही सवि बताएगी कि ईशान काफी बदल चुका है और अब पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा।

Credit: instagram

सवि से होगी रीवा को जलन

सवि बताएगी कि ईशान ने उसके लिए बर्थडे पार्टी भी रखी थी। इस बात से रीवा को जलन होगी, लेकिन वह कुछ कह नहीं पाएगी।

Credit: instagram

रीवा और ईशान को मिलाएगी सवि

सवि खुद रीवा को ईशान के पास लेकर जाएगी। हालांकि वह इस बात से अंजान रहेगी कि दोनों का पहले कभी कोई रिश्ता भी था।

Credit: instagram

हरे होंगे ईशान के पुराने जख्म

रीवा को अपनी नजरों के सामने देखकर ईशान के चेहरे से हवाइयां उड़ जाएंगी। वह हैरान रह जाएगा और कुछ कहने लायक नहीं रहेगा।

Credit: instagram

रीवा के मन में कहीं न कहीं सवि के लिए खटास पैदा हो जाएगी। ऐसे में वह उसे ईशान से दूर करने की कोशिश करेगी।

Credit: instagram

BB17 में उड़ा मुनव्वर की उम्र का मजाक

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करोड़ों छापकर भी गरीब बनने का दिखावा करते हैं ये सितारे, बटोरने आ जाते हैं झूठी हमदर्दी

ऐसी और स्टोरीज देखें