Jun 4, 2024

GHKKPM Upcoming Twist: ईशान-सवि पढ़ेंगे इश्क के कलमे, रीवा के आगे लेंगे सात-फेरे

Khushboo Dogra

​सवि को किया जेल में बंद

भंवर पाटील ने सवि को जेल में बन कर देता है ताकि वह ईशान से ना मिल सके।

Credit: Instagram

भंवर पाटील ने खेला दांव

भंवर पाटील ने ईशान को सवि से अलग करने के लिए उनके बीच गलतफहमियों का गुबारा फुला दिया।

Credit: Instagram

ईशान-सवि करेंगे प्यार का इजहार

ईशान सवि आने वाले एपिसोड में एक दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे।

Credit: Instagram

​सवि-ईशान की होगी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में ईशान और सवि एक दूजे से मंदिर में शादी कर लेंगे।

Credit: Instagram

​कहानी में आएगा लीप

कहानी में लीप आएगा जिससे ईशान और सवि की लव स्टोरी खत्म कर दी जाएगी।

Credit: Instagram

शक्ति अरोड़ा-सुमित सिंह की हुई छुट्टी

लीप के चलते शो से शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह को बाहर निकाल दिया गया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Prime Video की इन फिल्मों को देख करवट लेने में भी लगेगा डर, अकेले में देखने की न करें गलती

ऐसी और स्टोरीज देखें