May 27, 2024

GHKKPM 7 MEGA TWIST: सवि संग प्यार के बादलों पर घूमेगा ये शख्स, ईशान की होगी मौत

Khushboo Dogra

सवि-ईशान का होगा तलाक

आने वाले एपिसोड में सवि और ईशान तलाक लेने के कीये कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। ऐसे मी दूसरी तरफ रीवा शादी की तैयारी शुरू करेंगे।

Credit: Instagram

​भंवर पाटील की हुई एंट्री

सीरियल में पुलिस अफसर के तौर पर भंवर पाटील की एंट्री हुई है।

Credit: Instagram

​भंवर से इंप्रेस होगी सवि

भंवर के डेरिंग व्यवहार से सवि काफी जायद इंप्रेस हो जाएगी और उसे चाहने लगेगी।

Credit: Instagram

​भंवर पाटील निकलेगा सनकी

सीरियल में दिखाया जाएगा सवि को देखते ही भंवर को प्यार हो जाएगा और उसके लिए सनकी हो जाएगा।

Credit: Instagram

​भंवर चलेगा चाल

भंवर सवि और ईशान को अलग करने के लिए भंवर अपने असली रूप में आकार चाल चलेगा।

Credit: Instagram

​ईशान को होगी मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में ईशान की मौत हो जाएगी, हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​Sai Pallavi House Pic: बेहद सादा जीवन जीती है रामायण की सीता,घर देखकर लाइफ हो तो ऐसी​​

ऐसी और स्टोरीज देखें