May 27, 2024
आने वाले एपिसोड में सवि और ईशान तलाक लेने के कीये कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। ऐसे मी दूसरी तरफ रीवा शादी की तैयारी शुरू करेंगे।
Credit: Instagram
सीरियल में पुलिस अफसर के तौर पर भंवर पाटील की एंट्री हुई है।
भंवर के डेरिंग व्यवहार से सवि काफी जायद इंप्रेस हो जाएगी और उसे चाहने लगेगी।
सीरियल में दिखाया जाएगा सवि को देखते ही भंवर को प्यार हो जाएगा और उसके लिए सनकी हो जाएगा।
भंवर सवि और ईशान को अलग करने के लिए भंवर अपने असली रूप में आकार चाल चलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में ईशान की मौत हो जाएगी, हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स