Jul 17, 2024
सई सवि को कहती है की वह अपनी माँ के पास नहीं जाना चाहती हैं।
Credit: Instagram
आशिका सवि को हथियार बनाकर रजत से बेटी सई को छिन लेगी।
आगे चलकर सवि को यह एहसास होगा की सई को आशिका के पास उसने बहुत बड़ी गलती की है।
सवि यह फैसला करता है की वह सवि की इस हरकत पर उससे बदला लेगा।
सई की कस्टडी के लिए आशिका और रजत अब कोर्ट में एक दूजे का सामना करेंगे।
आशिका के चलते रजत को नीचा दिखाने के लिए अर्श अब षड्यन्त्र रचेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स