Jul 14, 2024
सवि सई को ठीक कर वापिस रजत के पास लाती है उसे सच्चाई बताती है।
Credit: Instagram
रजत सई के गायब होने पर पुलिस में ईशा और शांतनु के खिलाफ केस दर्ज करा देता है।
सवि और रजत की लड़ाई देख शशांक उससे सगाई तोड़ देता है।
सई सभी को बता देती है की उसे यह दवाई किसने पिलाई थी जिसे रजत आग बबूला हो जाता है।
सवि रजत को बेज्जत के उसे तार-तार कर देती है और उसके घमंड को तोड़ कर रख देती है।
रजत ईशा और शांतनु से अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा और सवि के लिए नरम दिल हो जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स