प्रियंका झा
Dec 22, 2023
गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं जिसे जानने के बाद दर्शकों के होश उड़ जाएंगे।
Credit: instagram
काकू मराठा समाज के सामने सवि का सत्कार करती हैं। घर में आजोबा उसका धूमधाम से स्वागत करते हैं।
Credit: instagram
समरुद्ध सवि से बदला लेने के लिए पहुंचता है। इस दौरान काकू को गोली लग जाएगी।
Credit: instagram
काकू मरने से पहले ईशान को सवि की जिम्मेदारी जाकर जाएगी। काकू ईशान से सवि का हाथ थामने का वादा लेती हैं।
Credit: instagram
रीवा की मां ईशान को सच बता देती हैं। वो उसे बताती हैं कि रीवा तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाना चाहती थी। मेरे कारण उसने ये सब किया।
Credit: instagram
ईशान रीवा से कहता है कि मैंने तुम्हें माफ कर दिया। वो उससे अपनी शादी की बात करता है। रीवा इस बात को सबसे पहले सवि को बताती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स