GHKKPM Spoiler: रीवा को पहचानने से इंकार करेगा ईशान, सवि लगाएगी जख्मों पर मरहम
ashna malik
ईशान को गले लगाएगी रीवा
रीवा पहले सबके सामने अपने प्यार का इजहार करेगी। फिर ईशान के केबिन में जाकर उसे गले लगा लेगी।
Credit: instagram
ईशान के जख्म होंगे हरे
रीवा को अपने सामने देख ईशान के जख्म हरे हो जाएंगे। हालांकि उसका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
Credit: instagram
रीवा को पहचानने से मना करेगा ईशान
रीवा बार-बार ईशान को अपना प्यार याद दिलाएगी। लेकिन ईशान उसे पहचानने से साफ मना कर देगा। साथ ही उसे पुलिस के हवाले करने की भी धमकी देगा।
Credit: instagram
जिंदगी-मौत से लड़ेंगे सवि के आजूबा
सवि को हरिणी बताएगी कि उसके आजूबा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। ऐसे में सवि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Credit: instagram
सवि को सहारा बनाएगा ईशान
रीवा के कारण ईशान कॉलेज छोड़कर चला जाएगा और तेज रफ्तार में कार चलाएगा। इसी बीच उसे सवि मिलेगी, जिसे वह सहारा बनाने की कोशिश करेगा।
Credit: instagram
ईशान की हरकतों से हैरान होगी सवि
ईशान सवि को कॉफी पिलाने ले जाएगा। लेकिन वहां अजीबों-गरीब बर्ताव करेगा। वह सवि से उसके परिवार के बारे में जानने की कोशिश करेगा। ईशान की हरकतें देख सवि परेशान हो जाएगी।
Credit: instagram
ईशान से मिलने के लिए रीवा उसके घर तक पहुंच जाएगी, जहां सुरेखा उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी। हालांकि तभी हाथों में सामान लेकर ईशान वहां पहुंच जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी रीवा को बेइज्जत कर उसे बाहर निकालेगा।