Apr 19, 2024
नए प्रोमो में देखने को मिला की सवी अपने ईशान सिर के प्यार में बावली हो गई है।
Credit: Instagram
ईशान सवी को सच बताएगा की उसके पूरे परिवार की मौत उसकी वजह से हुई है।
सच सुनने के बाद सवी के मन में ईशान के लिए प्यार खतम हो जाएगा और भोसले निवास छोड़ने की जिद्द करेगी।
रीवा को भी सच पता चल जाएगा और सवी की नफरत का फायदा उठाते हुए उसे ईशान से अलग कर देगी।
रामलीला के नाटक में चिन्मय रावण बनता है और वो राव साहेब को आँखें दिखाता है।
आगे आने वाले एपिसोड में ईशान को एहसास होगा की उसे सवी से प्यार हो गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स