Jun 13, 2024
शांतनु और ईशान को खबर मिलती है की ईशान रीवा से शादी करने जा रहा है। ऐसे में वह फैसला करते हैं की वो यह शादी रोककर रहेंगे।
Credit: Instagram
जेल में बंद करा देंगे की वजह से भंवर पाटिल सवि और ईशान को मौत के घाट उतारने की कसम खाता है।
भोसले इंस्टीट्यूट में ईशान और सवि फिर के बार जीने मरने की कसमें साथ खाएंगे।
भंवर पाटिल अपनी गैंग के साथ मिल प्लान बनाता है की वह शादी के मंडप में बॉम्ब से धमाका करेंगे।
रिपोर्ट्स की माने तो भंवर के धमाके से भोसले इंस्टीट्यूट मिट्टी के ढेर में तब्दील हो जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सवि को बचाने के लिए ईशान मौत के घाट उतर जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स