Aug 10, 2023
सवि ईशान को बताएगी की कैसे आयुष उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था और दूर्वा के साथ कमरे में बंद कर चला गया।
Credit: Instagram
ईशान के पूछने पर दूर्वा झूठ बोल देगी की उसने सवि के वो सब नहीं किया है।
कमरे में इतने समय बंद रहने के बाद सवि खूब तकलीफ में होगी।
सई परेशानी में सवि को बचपन में बोली गई बातें याद करेगी।
ईशान पूरी रात सवि को लेकर परेशान रहेगा और फैसला करेगा की वो दोषियों को सजा दे कर रहेगा।
दूर्वा को बचाने और सवि को झूठा साबित करने के लिए उसके खिलाफ षड्यंत्र रचेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स