Jul 1, 2024
सवि बच्चा गोद लेने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन यह बात ईशा को पसंद नहीं आ रही।
Credit: Instagram
ईशा का मानना है की सवि और रजत सई के माँ-बाप के रूप में काफी अच्छे लगेंगे।
सई के खातिर सवि और रजत एक दूजे से शादी करेंगे और बेटी की परवरिश करेंगे।
सई रजत की दूसरी शादी सवि से कराना चाहेगी और अपना परिवार पूरा करेगी।
रजत को यह लगता है की सवि सई के पास आकार पैसों के खातिर उससे शादी करना चाहता है।
रजत की एक्स वाइफ सवि की जिंदगी से सई और रजत को दूर करेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स