Jun 29, 2024
भाविका शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' हाल ही में लीप आया है जिसके चलते अब शो टीआरपी में नंबर 1 पर बना हुआ है।
Credit: Instagram
जब से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आया है कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद कर टीआरपी के शिखर पर पहुंचा दिया है।
कलर्स टीवी के सीरियल परिणिती में भी लीप के बाद कहानी काफी मजेदार हो गई है।
हाल ही में सीरियल सुहागन में लीप आया जिसमें 3 नए कलाकारों की एंट्री हुई है।
सीरीयल भाग्य लक्ष्मी की टीआरपी भी कहानी में लीप आने के बाद सुधर गई है।
सीरियल उडारियाँ में चौथी बार लीप आ गया है जो टीआरपी में भी उछाल दे रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स