Jun 29, 2024

लीप ने दिया इन TV सीरियल को दूसरा जीवनदान, कहानी ने बनाया TRP का राजा

Khushboo Dogra

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' हाल ही में लीप आया है जिसके चलते अब शो टीआरपी में नंबर 1 पर बना हुआ है।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

जब से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आया है कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद कर टीआरपी के शिखर पर पहुंचा दिया है।

Credit: Instagram

परिणिती

कलर्स टीवी के सीरियल परिणिती में भी लीप के बाद कहानी काफी मजेदार हो गई है।

Credit: Instagram

​सुहागन

हाल ही में सीरियल सुहागन में लीप आया जिसमें 3 नए कलाकारों की एंट्री हुई है।

Credit: Instagram

भाग्यलक्ष्मी

सीरीयल भाग्य लक्ष्मी की टीआरपी भी कहानी में लीप आने के बाद सुधर गई है।

Credit: Instagram

उडारियाँ

सीरियल उडारियाँ में चौथी बार लीप आ गया है जो टीआरपी में भी उछाल दे रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 1 नंबर ओपनिंग के बाद भी औंधे मुंह गिरी ये फिल्में, कल्कि 2898 एडी को लगी बुरी नजर!

ऐसी और स्टोरीज देखें