Aug 12, 2024
गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की सई के लिए सवी-रजत सगाई करने वाले हैं।
Credit: Instagram
स्वास्तिक तिवारी, गुम है किसी के प्यार में आशका-रजत का बेटा बन एंट्री करने वाले हैं।
गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की जल्द रजत की पोल खुल जाएगी और उनके बेटे की एंट्री होगी।
गुम है किसी के प्यार में देखने को मिलेगा की रजत का बेटा उससे नफरत करेगा।
गुम है किसी के प्यार में आगे देखने को मिलेगा की सवि-रजत को सगाई करता देख बौखला जाएगी आशका।
रजत की जिंदगी में बने रहने के लिए आशका बड़ा दाव खेलेगी। वह अपने ही बेटे का इस्तेमाल करेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स