Jul 20, 2024
आज देखने को मिलेगा की आशका और ईशान का तलाक हो जाएगा।
Credit: Instagram
सवि, सई को समझाएगी की अभी वो जहां है वही रहे। सब उससे बेहद प्यार करते हैं।
सवि बच्चा गोद लेना चाहती थी लेकीन उसकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी।
आगे देखने को मिलेगा की सई के लिए ईशान और सवि शादी कर लेंगे।
ईशान के साथ शादी के बाद सवि, सई की कस्टडी अपने नाम कर लेगी।
आशका को उसकी बेटी कि कस्टडी नहीं मिलेगी।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स