Mar 2, 2023
BY: Priyanka Jhaस्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।
Credit: social-media
सई फिलहाल अपने बेटे विनायक को लेकर परेशान है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने बेटे के दिल से नफरत कैसे कम करें।
Credit: social-media
पाखी सई को इस घर से दूर करना चाहती हैं। उसका ये प्लान नाकमयाब हो जाएगा। सई को बुरा दिखाने के चक्कर में पाखी गिरेगी सबकी नजरों में।
Credit: social-media
भवानी देवी पाखी को लताड़ लगाएगी। उसे समझ आ जाएगा कि इस घर के लिए पाखी नहीं सई अच्छी बहू थी।
Credit: social-media
भवानी हर हालत में सई और विराट को एक करना चाहती हैं। वो दोनों के लिए रोमांटिक डेट भी प्लान करती हैं।
Credit: social-media
भवानी जानती है कि विराट सई से प्यार करता है। वो विराट से कहती हैं कि तुम अपने दिल की सुनो। उसके बाद कोई फैसला लेना।
Credit: social-media
अजय काबंले विराट और सई की जिंदगी में तूफान लेकर आएगा। विराट जानता है कि अजय सई और सवि को नुकसान पहुंचा सकता है।
Credit: social-media
गुम है किसी के प्यार में विनायक के इर्द गिर्द कहानी घूम रही है। सई की कोशिश को देखते हुए विनायक को समझ आ जाएगा कि सई बुरी आंटी नहीं है। उसकी नफरत प्यार में बदल जाएगी।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स