May 7, 2023
BY: प्रियंका झाअंबा कहती है कि मैं नहीं चाहती हूं कि कोई भी सदस्य च्वहाण परिवार में कदम रखें। वो चाहकर भी सई के अतीत की वजह से उसे अपना नहीं पा रही हैं।
Credit: instagram
सत्या सई की मुश्किलों को कम करने के लिए सई का हर कदम पर साथ दे रहा है। वो सई से कहता है कि मैं अपनी दोस्ती हमेशा निभाऊंगा।
Credit: instagram
सत्या सई से कहता है कि मैं चाहता हूं कि मेरी मां खुश रहे। तुम कोशिश करना की च्वहाण निवास दोबारा मत जाना। सई वादा करती है कि पूरा ख्याल रखे कि उसकी मां को कोई तकलीफ न हो।
Credit: instagram
अंबा को लगेगा कि सई और सत्या का बच्चा आ जाएगा। उन दोनों का रिश्ता मजबूत हो जाएगा।
Credit: instagram
अंबा और अश्विनी को पता चलेगा कि दोनों सौतन हैं। च्वहाण परिवार को यह जानकर झटका लगेगा कि नीनाद का अंबा संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।
Credit: instagram
भवानी अपने परिवार को बिखरते हुए देखकर टूट जाएगी। वो इन सभी बातों के लिए सई को जिम्मेदार ठहराएगी।
Credit: instagram
सई विराट को इस तरह से टूटते हुए देखकर काफी इमोशनल हो जाती है। सई विराट को गले लगाना चाहती हैं।
Credit: instagram
पाखी के जाने के बाद विनायक घर में अकेला पड़ जाएगा। उसकी इस हालत के लिए विराट खुद को जिम्मेदार ठहराएगा।
Credit: instagram
सई पाखी को ढूंढने के लिए पेपर में मिसिंग एड देती हैं। क्या सई को कोशिश लाएगी रंग।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स