Apr 7, 2023
मिशन खत्म होने के बाद विराट सई से अपने दिल की बात कहेगा। विराट सई को आई लव यू बोल देगा।
Credit: GHKKMP
नए एपिसोड में सई और विराट दोनों डेट पर जाएगें, जहां विराट सई को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएगा।
Credit: GHKKMP
वहीं पाखी को पता चल जाएगा कि विराट और सई फिर से एक होने वाले हैं और विराट पाखी को तलाक देने वाला है।
Credit: GHKKMP
पाखी नया खेल रचने वाली है वह सई को अपने जाल में एक बार फिर फंसा लेगी। पाखी सई के आगे हाथ जोड़कर रोने का नाटक करेगी और कहेगी कि वह नई जिदंगी की शुरुआत करना चाहती है इसके लिए सई की मदद की जरूरत है । सई को विराट से दूरी बनानी होगी ।
Credit: GHKKMP
पाखी के नकली आंसू देखकर सई पिघल जाएगी और विराट से दूर हो जाएगी ।
Credit: GHKKMP
विराट से दूर जाने के लिए सई नकली शादी का ढोंग करेगी। सई डॉ सत्या से नकली शादी करेगी ।
Credit: GHKKMP
सई और डॉ सत्या की शादी को देखकर विराट सई से नफरत करने लगेगा। सई और विराट फिर से अलग हो जाएंगे।
Credit: GHKKMP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स