GHKKPM Spoiler 7th April: सई रचाएगी नकली शादी, करेगी सत्या के साथ डील

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 7, 2023

​विराट कहेगा दिल की बात ​

​ मिशन खत्म होने के बाद विराट सई से अपने दिल की बात कहेगा। विराट सई को आई लव यू बोल देगा। ​

Credit: GHKKMP

​सई-विराट की डेट ​

​नए एपिसोड में सई और विराट दोनों डेट पर जाएगें, जहां विराट सई को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएगा। ​

Credit: GHKKMP

​पाखी को लगेगी तलाक की भनक ​

​वहीं पाखी को पता चल जाएगा कि विराट और सई फिर से एक होने वाले हैं और विराट पाखी को तलाक देने वाला है। ​

Credit: GHKKMP

​पाखी रचेगी खेल ​

​पाखी नया खेल रचने वाली है वह सई को अपने जाल में एक बार फिर फंसा लेगी। पाखी सई के आगे हाथ जोड़कर रोने का नाटक करेगी और कहेगी कि वह नई जिदंगी की शुरुआत करना चाहती है इसके लिए सई की मदद की जरूरत है । सई को विराट से दूरी बनानी होगी । ​

Credit: GHKKMP

​सई देगी विराट को धोखा ​

​पाखी के नकली आंसू देखकर सई पिघल जाएगी और विराट से दूर हो जाएगी ।​

Credit: GHKKMP

​न‍कली शादी करेगी सई ​

​विराट से दूर जाने के लिए सई नकली शादी का ढोंग करेगी। सई डॉ सत्‍या से नकली शादी करेगी । ​

Credit: GHKKMP

​विराट करेगा सई से नफरत ​

सई और डॉ सत्‍या की शादी को देखकर विराट सई से नफरत करने लगेगा। सई और विराट फिर से अलग हो जाएंगे।

Credit: GHKKMP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 7 फिल्मों से बर्बाद हुआ बॉबी देओल का करियर, आज होते सुपरस्टार

ऐसी और स्टोरीज देखें