सई के पीठ पीछे पाखी संग रोमांटिक हुए विराट, देखें क्लोज pics

माधव शर्मा

Jan 18, 2023

विराट और पाखी आए नजदीक

'गुम हैं किसी के प्यार हैं' के लीड एक्टर नील भट्ट और उनकी पत्नी को रोमांटिक पिक्स काफी वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

दोनों की क्लोज फोटो

विराट और पाखी की क्लोज फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। लोग दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Credit: instagram

काफी रोमांटिक कपल हैं नील और ऐश्वर्या

सीरियल में पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा और विराट को रोल निभाने वाले नील भट्ट असल में काफी रोमांटिक हैं।

Credit: instagram

लोगों ने बुलाया बेस्ट कपल

विराट और पाखी को फैंस बेस्ट कपल बता रहे हैं। दोनों की पिक्स फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

Credit: instagram

किस करते नजर आए कपल

विराट और पाखी की किस वाली फोटोज भी काफी वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

कई फोटोज में किया किस

विराट और पाखी रियल लाइफ में काफी ज्यादा कोजी कपल हैं और अक्सर फोटोज में किस करते हुए नजर आते हैं।

Credit: instagram

रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं विराट और पाखी

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की स्टारकास्ट विराट और पाखी रियल लाइफ में भी पति-पत्नी हैं।

Credit: instagram

सीरियल में भी पति -पत्नी

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में भी पति पत्नी की भूमिका अदा करते हैं।

Credit: instagram

सई के पति के साथ पाखी

फैंस इस बीच विराट के मजे भी ले रहे हैं, इस फोटोज पर कमेंट करते हुए फैंस कह रहे हैं कि सई के पीठ पीछे ये सब क्या चल रहा है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीपिका कक्कड़ से लेकर काम्या पंजाबी तक को मिला तलाक के बाद सच्चा प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें