असल में अनुज कपाड़िया से भी ज्यादा अमीर हैं गौरव खन्ना, खाली हाथ झुलाते हुए आए थे मुंबई
ashna malik
'भाभी' सीरियल से किया डेब्यू
गौरव खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया में सीरियल 'भाभी' से कदम रखा था। सीरियल में उन्होंने भुवन सरीन की भूमिका अदा की थी।
Credit: instagram
'कुमकुम' से बटोरा फेम
गौरव खन्ना का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट 'कुमकुम' था, जिसमें उन्होंने शर्मन वाधवा का रोल अदा किया। इस शो से ही उन्हें फेम हासिल हुआ था।
Credit: instagram
मुंबई में किसी और के घर लिया था आसरा
गौरव खन्ना ने बताया था कि 'कुमकुम' के दौरान उनके पास रहने के लिए मुंबई में जगह नहीं थी, जिससे वह हुसैन कुवाजेरवाला के घर रहा करते थे।
Credit: instagram
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में जीते लाखों रुपये
गौरव खन्ना हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आए, जहां उन्होंने तेजस्विनी प्रकाश और निक्की तंबोली को मात देते हुए जीत दर्ज की। गौरव को ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये कैश भी मिले हैं।
Credit: instagram
You may also like
अगर लाइफ में एक बार देख ली मोहित सूरी क...
Netflix hindi dubbed series: काबिल ए तार...
कानपुर के रहने वाले हैं गौरव खन्ना
गौरव खन्ना यूं तो पंजाबी हैं, लेकिन वह रहने वाले कानपुर के हैं। उनके मम्मी-पापा आज भी कानपुर में ही रहते हैं।
Credit: instagram
इतने करोड़ के मालिक हैं गौरव
गौरव खन्ना के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 8 से 10 करोड़ रुपये की है। मुंबई में उनका अपार्टमेंट है, साथ ही एक्टर के पास लग्जरी कार भी है।
Credit: instagram
अब रेस्टोरेंट भी खोलेंगे गौरव
हुसैन कुवाजेरवाला ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बताया था कि गौरव खन्ना जल्द ही रेस्टोरेंट भी खोलने वाले हैं, जिसका नाम 'खाना बाय खन्ना' होगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अगर लाइफ में एक बार देख ली मोहित सूरी की ये 7 फिल्में, भूल जाएंगे सारा गम