Aug 17, 2024

अनुपमा-अनुज से ज्यादा रोमांटिक है गौरव-आकांक्षा की लव स्टोरी, ऑडिशन में मिले थे दो दिल

Khushboo Khushboo

ऐसी हुई मुलाकात

गौरव और आकांक्षा की मुलाकात एक टीवी शो के ऑडिशन के दौरान हुई थी।

Credit: Instagram

गौरव खन्ना ने बोला था झूठ

टीवी ऑडिशन के दौरान गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा से अपना नाम गलत बताया था।

Credit: Instagram

​इस साल राचाई शादी

2016 मे कई सालों डेटिंग के बाद गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला एक दूजे के लिए हो गए।

Credit: Instagram

आकांक्षा की इस बात ने जीता गौरव का दिल

एक इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने बताया की आकांक्षा की बेबाकपन उनका दिल घायल किया था।

Credit: Instagram

कपल गोल्स देते हैं गौरव-आकांक्षा

गौरव खन्ना और पत्नी आकांक्षा चमोला अपनी रोमांटिक तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हैं।

Credit: Instagram

शादी को हुए 8 साल

आज गौरव और आकांक्षा शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: JHANAK 7 TWIST: अनिरुद्ध के प्यार को भूल आदित्य के साथ जश्न मनाएगी झनक, फैंस को आया गुस्सा

ऐसी और स्टोरीज देखें