ऋतु राठी ने खुद बता दी तलाक की असली वजह, पति गौरव पर नहीं आने दी आंच
archana vashisht
फेमस कपल
गौरव तनेजा और ऋतु राठी सोशल मीडिया के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। दोनों अपने फैमिली ब्लॉग से फैंस के बीच छाए रहते हैं।
Credit: Instagram
आठ साल बाद डिवोर्स
कल शादी के आठ साल बाद अलग हो रहा है, जिसे जानकार फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई और किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा।
Credit: Instagram
सच्चाई आई सामने
कपल ने खुद ये बात अपने फैंस को बताई है कि वह तलाक ले रहे हैं और अपने रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसके पीछे की वजह का पता नहीं चला है।
Credit: Instagram
गौरव का वीडियो
सबसे पहले गौरव तनेजा ने वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपनी मर्जी से तलाक ले रहे हैं और इसे पर्सनल रखना चाहते हैं।
Credit: Instagram
अब ऋतु राठी का वीडियो
अभी ऋतु राठी ने वीडियो जारी किया है और अपने फैंस को डांट लगाते हुए कहा है कि ये हमारा निजी मामला है, इसमें अपनी चॉइस न बताए। ऋतु ने गौरव का पक्ष लेते हुए कहा है कि उसे इसके लिए ब्लेम न किया जाए।
Credit: Instagram
ऋतु ने साफ-साफ कही ये बात
जिस तरह सोशल मीडिया पर बात फैल रही है कि गौरव ने ऋतु को चीट किया है, इसपर ऋतु ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। आप गौरव को ट्रोल करना बंद करो। ऋतु ने अपना कमेन्ट सेक्शन भी बंद कर दिया है और लोगों को इस मामले से दूर रहने के लिए कहा है ।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Best Movies: लाइफ सेट कर देंगी सलमान खान की ये 7 फिल्में, मिलेगा फुल मजा