Jan 24, 2024

Fighter Review: ऋतिक ने दिए गजब एक्शन सीन्स, दीपिका ने धड़काया दिल​

Rahul Sharma

ऋतिक का स्टाइलिश अवतार

ऋतिक अपने फैंस में हमेशा से ही स्टाइलिश अवतार के लिए मशहूर रहे हैं। फाइटर में भी उनका स्टाइलिश अवतार देखने को मिलता है।

Credit: Movie-Posters

दीपिका पादुकोण ने दी शानदार परफॉर्मेंस

दीपिका पादुकोण ने फाइटर में शानदार परफॉर्मेंस दी है। दीपिका फाइटर का स्पेशल पैकेज हैं, जो दर्शकों को सरप्राइज करेंगी।

Credit: Movie-Posters

अनिल ने किया गजब का काम

अनिल कपूर मंझे हुए कलाकार हैं। उन्होंने फिल्म फाइटर में धमाकेदार काम किया है और दर्शकों को सीटियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया है।

Credit: Movie-Posters

ऋतिक-दीपिका की गजब केमिस्ट्री

फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की गजब केमिस्ट्री देखने को मिलती है। इन्हें साथ में देखने के बाद लगता है कि ये पहले किसी फिल्म में क्यों नहीं आए?

Credit: Movie-Posters

शानदार है फाइटर की कहानी

फिल्म फाइटर की कहानी गजब की है। दर्शक इसके दौरान एक बार को भी बोर नहीं होते हैं।

Credit: Movie-Posters

चौंकाने वाले एक्शन सीन्स

फिल्म फाइटर में दर्शकों को चौंकाने वाले एक्शन सीन्स देखने के लिए मिलते हैं, जो उन्हें चौंका देते हैं।

Credit: Movie-Posters

शानदार म्यूजिक

फिल्म फाइटर में शानदार म्यूजिक है। फिल्म के गाने दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग पर छा जाते हैं। ये दर्शकों को थिएटर में झूमने को मजबूर कर देते हैं।

Credit: Movie-Posters

एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है फाइटर

अगर आप एक होलसम एक्शन एंटरटेनर की तलाश में हैं तो ऋतिक और दीपिका की फाइटर आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी।

Credit: Movie-Posters

Thanks For Reading!

Next: दूसरों के घर उजाड़कर भी अपनी गृहस्थी नहीं बसा पाईं ये हसीनाएं, मिल रहा है कर्मों का फल