Dec 27, 2022
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को उनके फैंस बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे।
Credit: Times-Now
सलमान खान के घर के नीचे जब बहुत सारे फैंस इकट्ठे हो गए तो उन्होंने बालकनी में आकर उन सभी का अभिवादन किया।
Credit: Times-Now
सलमान खान अपने बर्थडे पर घरवालों के साथ ही थे। जब वो बालकनी में आए तो वो ब्लू रंग की टीशर्ट में नजर आए।
Credit: Times-Now
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बधाई देने वालों में उनकी एक पक्की फैन भी पहुंची, जिसकी दीवानगी ने सबको हैरान कर दिया।
Credit: Times-Now
सलमान खान ने बालकनी में आकर हाथ उठाया और अपने सभी फैंस को हाय कहा। 57 साल के सलमान खान की दीवानगी आज भी चरम पर है।
Credit: Times-Now
यूं तो सलमान खान के कई दीवाने हैं लेकिन उनकी ये फैन सबसे अलग है। इसने अपने सीने पर सलमान खान का टैटू बनवाया है।
Credit: Times-Now
सलमान खान की इस फैन को देखने के बाद मौजूद लोग भी चौंक गए क्योंकि उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि भाईजान की इतनी बड़ी कोई फैन हो सकती है।
Credit: Times-Now
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का स्पेशल डे उनके फैंस ने और भी खास बना दिया। सलमान खान के घर के बाहर ऐसी भीड़ अक्सर ईद के मौके पर लगती है।
Credit: Times-Now
सलमान खान की फैन की फोटोज इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही हैं। लोग लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!