Apr 16, 2024

ENT News of Today: शूटिंग पर लौटे भाईजान, अनजान महिला ने रवि किशन को बनाया पति?

माधव शर्मा

मंकी मैन नेटफ्लिक्स पर नहीं होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स ने देव पटेल की फिल्म मंकी मैन को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है। फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है।

Credit: Times Now Digital

एनिमल पर भड़के विकास दिव्यकीर्ति

फेमस शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को फूहड़ फिल्म करार दिया है, उन्होंने फिल्म को समाज के लिए खराब बताया है।

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब वापस इंडिया आ गई हैं अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका के साथ, हालांकि उन्होंने बच्चों के साथ पोज देने से पैपराजी को साफ इनकार कर दिया है।

Credit: Instagram

माधुरी-विद्या का होगा फेम ऑफ

माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों एक साथ भूल भुलैया 3 में आमी जे तोमार गाने पर एक साथ डांस करते हुए नजर आ सकते हैं।

Credit: Instagram

रणवीर सिंह

एक्टर रणवीर सिंह को प्रशांत नील संग एक एक्शन फिल्म ऑफर हुई है, बताया जा रहा है कि एक्टर ने फिल्म के लिए हां कर दिया है।

Credit: Instagram

रवि किशन

एक्शन रवि किशन भी सुर्खियों में आ गए हैं, अचानक एक लड़की ने उन्हें अपना पिता बताया है, इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि रवि किशन उन्हें अपना नहीं रहे।

Credit: Instagram

शूटिंग पर लौटे सलमान खान

सलमान खान के घर हुई शूटिंग के बाद अब भाईजान वापस शूटिंग पर लौट गए हैं, क्योंकि वह किसी भी तरह का छेड़छाड़ अपने शेड्यूल के साथ नहीं करना चाहते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​लोगों को रास नहीं आई बॉलीवुड के इन कपल्स की जोड़ी, साथ देखते ही छूट जाती है हंसी​