ड्रीम गर्ल 2 ने बधाई हो-बाला को 3 दिनों में चटाई धूल, बनाया ये धांसू रिकॉर्ड

Aug 28, 2023

Rahul Sharma

बधाई दो

आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता की बधाई दो ने पहले वीकेंड में 46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Credit: Movie-Posters

ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड में 44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Credit: Movie-Posters

बाला

आयुष्मान खुराना की बाला ने पहले वीकेंड में 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह मूवी गंजेपन पर आधारित थी।

Credit: Movie-Posters

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान की हालिया रिलीज मूवी ड्रीम गर्ल 2 ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Credit: Movie-Posters

शुभ मंगल ज्यादा सावधान

समलैंगिकता जैसे विषय पर आधारित शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने पहले वीकेंड में 32 करोड़ रुपये कमाए थे।

Credit: Movie-Posters

आर्टिकल 15

भारतीय समाज में मौजूद छुआछूत पर आधारित आर्टिकल 15 ने पहले वीकेंड में 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Credit: Movie-Posters

डॉक्टर जी

आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी पर कोरोना की मार पड़ी थी। इसके बावजूद भी फिल्म ने पहले वीकेंड में 15 करोड़ रुपये कमाए थे।

Credit: Movie-Posters

अंधाधुन

आयुष्मान खुराना की अंधाधुन ने ओपनिंग वीकेंड में 14.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

Credit: Movie-Posters

चंडीगढ़ करे आशिकी

आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी ने पहले वीकेंड में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

Credit: Movie-Posters

शुभ मंगल सावधान

आयुष्मान की शुभ मंगल सावधान ने पहले वीकेंड में लगभग 14 करोड़ का कारोबार किया था।

Credit: Movie-Posters

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रेग्नेंसी रूमर्स ने किया इन हसीनाओं का जीना मुहाल, सफाई देते-देते खुद भी हुईं परेशान

ऐसी और स्टोरीज देखें