Sep 13, 2024
सलीम जावेद की शोले ने कई लोगों को फिल्मी दुनिया में अमर कर दिया है, जिनमें से कालिया भी एक है।
Credit: Sholey-Movie
फिल्म शोले में गब्बर ने एक सीन के दौरान कालिया को गोली मारी थी। ये सीन काफी फेमस हुआ था।
Credit: Sholey-Movie
शोले में ही नहीं बल्कि कई दूसरी फिल्मों में कालिया अहम किरदार निभा चुका है, जो लोगों ने पसंद किए हैं।
Credit: Sholey-Movie
दुनिया में ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें कालिया का असली नाम नहीं पता है। क्या आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं।
Credit: Sholey-Movie
बहुत कम लोगों को पता है कि कालिया मराठी सिनेमा का जाना-माना एक्टर है, जिसे लाखों लोग प्यार करते हैं।
Credit: Sholey-Movie
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं, जिन्हें कालिया का असली नाम नहीं पता है तो हम बता दें कि उनका असली नाम विजू खोटे है।
Credit: Sholey-Movie
Thanks For Reading!
Find out More