Aug 9, 2023

सच्चे प्यार की तलाश में TV की इन हसीनाओं ने रचाई दूसरी शादी, मिला सपनों का महबूब

Khushboo Dogra

दीपिका कक्कड़

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने दूसरी शादी शोएब इब्राहिम संग रचाई है। हाल ही में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने हैं।

Credit: Instagram

डिंपी गांगुली

राहुल महाजन संग शादी टूट जाने के बाद डिंपी गांगुली ने भी दूसरी शादी रचाई है।

Credit: Instagram

अर्चना पूरन सिंह

दी कपिल शर्मा शो में नजर आ रही अर्चना पूरन सिंह ने परमित संग दूसरी शादी की है।

Credit: Instagram

गौतमी कपूर

Credit: Instagram

काम्या पंजाबी

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी शलभ दांग संग दूसरी शादी रचाकर अपना सच्चे वाला हमसफर चुना है।

Credit: Instagram

दलजीत कौर

शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद दलजीत कौर निखिल पटेल संग सात फेरे लिए थे।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Anupama के टीआरपी लिस्ट में क्यों छूटे पसीने, यहां जाने 7 कारण

Find out More