Aug 17, 2023
60 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का असली नाम मुमताज था।
एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था। दिलीप की एक्टिंग के लोग आज भी कायल हैं।
हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन ने अपना असली नाम महजबी बानो बदल कर मीणा कुमारी रखा।
एक्टर जावेद जाफरी के पिता ने भी दुनिया से अपना असली नाम छुपाया। उन्होंने यद इश्तियाक अहमद जाफरी से नाम बदलकर जगदीप रख लिया था।
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन रह चुके जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स