Jun 26, 2023

'दिल से बुरा लगता है भाई' फेम कॉमेडियन देवराज पटेल नहीं रहे

Ravi Vaish

​देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत​

छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है, देवराज एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी

Credit: Instagram

​'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग​

हाल ही में कॉमेडियन देवराज पटेल का 'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग देशभर में वायरल हो रहा था

Credit: Instagram

इन फिल्मों को नहीं मिले OTT खरीददार

मौत से कुछ घंटे पहले वीडियो बनाकर किया पोस्ट

सबसे बड़ी अहम बात ये है कि देवराज पटेल ने मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था- 'दिल से बुरा लगता है'

Credit: Instagram

​आखिरी वीडियो में उन्होंने सभी को बाय कहा था​

अपनी मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सभी को बाय कहा था

Credit: Instagram

​मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ किया था काम​

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ देवराज पटेल ने साल 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था

Credit: Instagram

​छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं​

कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था

Credit: Instagram

​सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे​

अपने इस वायरल वीडियो में देवराज ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका जिसपर सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे

Credit: Instagram

​मजाकिया वीडियो बनाते थे​

यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल अलग-अलग विषयों पर मजाकिया वीडियो बनाते थे

Credit: Instagram

​डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी काम​

देवराज पटेल छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार काम रहे थे

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इन 9 लो बजट फिल्मों ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, मेकर्स की लगी लॉटरी