Nov 2, 2022

​पठान टीजर में दीपिका ने दिखाया परफेक्ट फिगर, देखें PICS

Rahul Sharma

पठान टीजर में एक्शन करती दिखीं दीपिका

फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण स्पाई की भूमिका निभाएंगी। टीजर वीडियो में दीपिका जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दीं।

Credit: Pathaan-Teaser

दीपिका का दिखेगा स्टइलिश अंदाज

फिल्म पठान का टीजर देखकर साफ हो गया है कि इसमें दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलेगा।

Credit: Pathaan-Teaser

पठान की दिलरुबा बनेंगी दीपिका

फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण अभिनेता शाहरुख खान की दिलरुबा का किरदार प्ले करती दिखाई देंगी।

Credit: Pathaan-Teaser

शाहरुख खान का दिखा स्वैग

पठान के टीजर में शाहरुख खान का स्वैग देखने वाला है। इंटरनेट पर इस वक्त किंग खान के स्वैग की ही बात हो रही है।

Credit: Pathaan-Teaser

बोल्ड सीन्स देती दिखीं दीपिका पादुकोण

अदाकारा दीपिका पादुकोण पठान टीजर में बोल्ड सीन्स देती दिखाई दीं। पठान के टीजर में गाने की एक झलक दिखी, जिसमें दीपिका बोल्ड पोज देती दिखाई दीं।

Credit: Pathaan-Teaser

दीपिका की बोल्डनेस ने लगाई आग

अदाकारा दीपिका पादुकोण की बोल्डनेस ने फैंस के दिलों में आग लगा दी है।

Credit: Pathaan-Teaser

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी है हिट

अदाकारा दीपिका पादुकोण की जोड़ी हमेशा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। पठान में भी ये दोनों एक साथ खूबसूरत लग रहे हैं।

Credit: Pathaan-Teaser

जॉन बने हैं खलनायक

फिल्म पठान में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

Credit: Pathaan-Teaser

किलर है किंग खान का लुक

अभिनेता शाहरुख खान का लुक पठान में किलर नजर आ रहा है। फैंस किंग खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Credit: Pathaan-Teaser

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मन्नत सहित इन महंगी चीजों के मालिक है शाहरुख खान, करोड़ों में है कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें