Mar 3, 2023

श्री कृष्णा शो की यशोदा मैया हैं बेहद फैशनेबल, किलर लुक करेगा घायल

अवनि बागरोला

टीवी की मशहूर अदाकारा

दामिनी शेट्टी का नाम टीवी जगत के उन जाने माने सितारों में शुमार है। जिनके परिचय के लिए बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं होती है। दामिनी ने थिएटर, टीवी और फिल्मों में अच्छा काम किया है।

Credit: Instagram

रामांनद सागर की यशोदा

18 जुलाई 1993 से शुरू हुए रामानंद सागर के ‘श्री कृष्ण’ शो में यशोदा का किरदार निभाने वाली दामिनी शेट्टी की एक झलक ही उनकी पहचान के लिए काफी है। 1997 तक चले सीरियल के ऑफ एयर होने के बाद भी दर्शकों के बीच दामिनी का बहुत बोल-बाला रहा है।

Credit: Instagram

इन शोज का थी हिस्सा

श्री कृष्ण में यशोदा मां का किरदार निभाने के अलावा परम्परा, अलिफ लैला जैसे शोज भी दामिनी के करियर का बहुत बड़ा हिस्सा रहे हैं।

Credit: Instagram

है बेहद सुंदर

एक्टर प्रोड्यूसर दामिनी के तीखे नैन नक्श किसी को भी उनका फैन बना सकते हैं।

Credit: Instagram

एक बेटी की मां हैं

दामिनी शेट्टी के परिवार में उनके पति और एक बेटी हैं। दामिनी की बेटी का नाम सशयसा है, जिनकी उम्र 20 साल है।

Credit: Instagram

कहां है आजकल

इन दिनों दामिनी एक्टिंग नहीं बल्कि अपने खुद के प्रोडक्शन ‘इटर्नल फ्लेम प्रोडक्शन्स’ को चलाने पर ध्यान दे रही हैं।

Credit: Instagram

परिवार संग बिताती हैं समय

दामिनी को परिवार के साथ अच्छा समय बिताना बहुत पसंद हैं। सोशल मीडिया पर दामिनी अक्सर पति और बेटी संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Credit: Instagram

फैशनेबल है यशोदा मय्या

टीवी की संस्कारी नारी दामिनी फैशन में किसी जवां मॉडल से कम नहीं हैं। दामिनी वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट तक में कहर ढ़ाती हैं।

Credit: Instagram

लिखे हैं ये शोज

2014 के आस पास दामिनी ने बानी इश्क का कलमा शो की कहानी लिखी थी। साथ ही उन्होंने शास्त्री सिस्टर्स, लक्ष्मी घर आई जैसे शानदार शोज भी लिखे हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Kiara Advani ने रिवीलिंग ड्रैस में ढाया कहर, कटरीना को ऐसे दी मात