ऐसी दिखने लगी है 'दामिनी' हीरोइन मीनाक्षी, पहचानना मुश्किल

Rahul Sharma

Nov 18, 2022

दामिनी से मशहूर हुई थीं मीनाक्षी शिषाद्रि

अदाकारा मीनाक्षी शिषाद्रि फिल्म दामिनी से काफी मशहूर हो गई थीं। इस फिल्म ने उन्हें लोगों के बीच एक एक्ट्रेस के रूप में पहचान दिलाई थी।

Credit: Instagram

फिल्म हीरो से रखा था बॉलीवुड में कदम

अदाकारा मीनाक्षी शिषाद्रि ने फिल्म हीरो से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Credit: Instagram

80 के दशक की टॉप हीरोइन थीं मीनाक्षी

अदाकारा मीनाक्षी शिषाद्रि 80 के दशक की टॉप हीरोइनों में से एक थीं, जिनकी फिल्म का दर्शक इंतजार करते थे।

Credit: Instagram

राजकुमार संतोषी संग था अफेयर

बहुत कम लोग जानते हैं कि मीनाक्षी शिषाद्रि का डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ अफेयर था और ये दोनों काफी सीरियस भी थे।

Credit: Instagram

राजकुमार संतोषी के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही थीं मीनाक्षी

अदाकारा मीनाक्षी शिषाद्रि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ शादी करने का सोच रही थीं। दोनों ने कुछ खास दोस्तों के बीच में शादी करने का फैसला लिया था लेकिन अचानक से सबकुछ बदल गया।

Credit: Instagram

फिल्म दामिनी के दौरान हुआ था ब्रेकअप

अदाकारा मीनाक्षी शिषाद्रि फिल्म दामिनी की शूटिंग कर रही थीं और उसी दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया। इन दोनों ने फिल्म पर ब्रेकअप का प्रभाव नहीं पड़ने दिया।

Credit: Instagram

फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चली गईं मीनाक्षी

अदाकारा मीनाक्षी शिषाद्रि ब्रेकअप के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चली गईं। उन्होंने वहां शादी रचा ली और जिंदगी में आगे बढ़ गईं।

Credit: Instagram

फैंस लम्बे समय तक करते रहे मीनाक्षी को मिस

मीनाक्षी शिषाद्रि के फैंस लम्बे समय तक उन्हें मिस करते रहे। मीनाक्षी ने बहुत कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली थी, जिस कारण फैंस उनके यूं चले जाने का सदमा सह न सके।

Credit: Instagram

जल्द करेंगी बॉलीवुड में वापसी

मीनाक्षी शिषाद्रि ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगी। वो अच्छा काम तलाश रही हैं, जैसे ही उन्हें सही किरदार मिलते हैं वो एक्टिंग दोबारा शुरू कर देंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKPM ने इस हफ्ते TRP में किया टॉप, टीम ने ऐसे मनाया जश्न!

ऐसी और स्टोरीज देखें