Jun 8, 2023

घर गृहस्थी संभालने के लिए इन टीवी हसीनाओं ने कहा एक्टिंग को अलविदा

टाइम्स नाउ नवभारत

कांची कॉल

एक्ट्रेस कांची कॉल लगभग 6 साल से टीवी की दुनिया से दूर हैं। वह अपना पूरा टाइम बच्चों और परिवार को देना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

अदिति शिरवाइकर

कुमकुम और शरारत जैसे सीरियल में नजर आ चुकी अदिति शिरवाइकर ने साल 2010 में मोहित मलिक से शादी करने के बाद टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया था।

Credit: Instagram

दिशा वकानी

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मशहूर हुईं दिशा वकानी ने शादी के बाद आज तक एक भी सीरियल साइन नहीं किया है।

Credit: Instagram

अंकिता पटेल

अंकिता पटेल ने साल 2015 में टीवी एक्टर करण पटेल से शादी करने के बाद एक भी टीवी सीरियल साइन नहीं किया है।

Credit: Instagram

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बताया है की निखिल पटेल संग दूसरी शादी करने के बाद अब वो हॉउसवाइफ बनेंगी।

Credit: Instagram

माहि विज

एक्टर जय भानुशाली की पत्नी और एक्ट्रेस रह चुकी माहि विज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Credit: Instagram

रूचा हसबनीस

सीरियल साथ निभाना साथिया की राशि यानि रूचा हसबनीस ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

Credit: Instagram

मोहेना सिंह

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहेना सिंह ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने अपनी शादी में की बेहद कंजूसी, मंदिर में लिए सात फेरे​

ऐसी और स्टोरीज देखें