Mar 18, 2023
दलजीत कौर अपने हमसफर निखिल पटेल के साथ शादी करने जा रही हैं। अब दलजीत की संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आ गई हैं जो कि जमकर वायरल हो रही हैं।
Credit: instagram
दलजीत कौर अपनी दोस्तों और टीवी एक्ट्रेसेस संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस संगीत सेरेमनी की ये इनसाइड तस्वीरों को काफी एंजॉय कर रहे हैं।
Credit: instagram
दलजीत कौर के संगीत में टीवी स्टार रिद्धि डोगरा, खतरों के खिलाड़ी की विनर करिश्मा तन्ना और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार सुनैना फौजदार ने जमकर डांस किया।
Credit: instagram
दलजीत कौर को उनके फैंस ने काफी वक्त के बाद इस तरह से मुस्कुराते हुए देखा है। दलजीत इस खास मौके पर व्हाइट शाइनिंग कलर का लहंगा पहना।
Credit: instagram
दलजीत कौर और निखिल पटेल एकसाथ बेहद खुश नजर आए। सेरेमनी में दोनों लिप लॉक करते भी दिखे।
Credit: instagram
दलजीत कौर ने अपनी जिंदगी में प्यार को एक बार फिर मौका दिया है। दलजीत यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से 18 मार्च को शादी करेंगी।
Credit: instagram
शादी के बाद दलजीत दक्षिण अफ्रीका में नॉर्वे में अपने पति के साथ रहेंगी, जहां निखिल का काम करते हैं। निखिल और दलजीत कुछ समय बाद लंदन शिफ्ट हो जाएंगे।
Credit: instagram
निखित के साथ उनकी शादी काफी सिंपल होने वाली है। दलजीत कौर ने बताया था, 'ये एक छोटी सी शादी है और इसमें चुनिंदा लोग ही शिरकत करेंगे।'
Credit: instagram
दलजीत टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने कुलवधु, संतान, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, कयामत की रात, गुडन तुमसे ना हो पाएगा, ससुराल गेंदा फूल 2 जैसे कई टीवी शोज में काम किया है।
Credit: instagram
दलजीत कौर ने पहली शादी शालीन भनोट से की थी। शालीन भनोट के साथ उनका रिश्ता सही नहीं रहा। एक्ट्रेस तलाक के बाद से अकेले अपने बेटे जॉर्डन की परवरिश कर रही हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More